Maharajganj

महराजगंज में आकाशीय बिजली गिरने से एक युवक की दर्दनाक मौत, 3 युवक घायल, गोरखपुर रेफर

 

महराजगंज टाइम्स ब्यूरो: जनपद के कोल्हुई थाना क्षेत्र के बड़हरा विशंभरपुर गांव में आकाशीय बिजली गिरने से एक युवक की दर्दनाक मौत हो गई वहीं जबकि तीन लोग गंभीर रूप से घायल हो गए । सूचना के बाद मौके पर पहुंची पुलिस और ग्रामीणों ने घायलों को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र लक्ष्मीपुर में भर्ती करवाया जिसके बाद डॉक्टरों ने प्राथमिक उपचार के बाद तीनों घायलों को गोरखपुर रेफर कर दिया वही आकाशीय बिजली गिरने से युवक की मौत के बाद परिजनों का रो रो कर बुरा हाल है । 

मौके पर पहुंचे नौतनवा एसडीएम

मौके पर पहुंचकर नौतनवा एसडीएम और तहसीलदार ने घटना का जायजा लेने के बाद बताया कि रविवार को दोपहर बाग में मृतक युवक के साथ तीन लोग मौजूद थे उसी समय आकाशीय बिजली गिरने से मृतक मथुरा यादव की मौके पर ही दर्दनाक मौत हो गई जबकि 3 लोग गंभीर रूप से घायल हो गए जिनको प्राथमिक उपचार के बाद गोरखपुर रेफर कर दिया गया वहीं मृतक युवक के परिजनों को 24 घंटे के भीतर दैवीय आपदा राहत कोष के तहत 4 लाख रुपए की मदद सरकार के द्वारा दी जाएगी।

यह भी पढ़ें : Maharajganj Road accident : शादी समारोह से लौट रहे वृद्ध की सड़क हादसे में मौत, बाइक चालक घायल